Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

इलेक्ट्रॉनिक बम फटने की जांच करने पहुंची एटीएस

  • हिरासत में लिए गए आरोपी से की पूछताछ, घटनास्थल पर पहुंच कर भी जांच की

जनवाणी संवाददाता  |

बड़ौत: कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव में इलेक्ट्रॉनिक बम लगाकर परिवार को समाप्त करने के मामले में मेरठ से आई एटीएस की टीम ने हिरासत में ले गए आरोपी से पूछताछ की। हालांकि एटीएस ने पूछताछ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। वही घटनास्थल पर पहुंचकर भी जांच की।

आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022

 

यहां विदित है कि बिजरौल गांव में नरेंद्र के घर के मुख्य गेट पर इलेक्ट्रॉनिक बम बांधा गया था। नरेंद्र का लड़का गौतम जब गेट खोल कर बाहर जाने लगा तो गेट खुलते ही अचानक बम फट गया था। इसमें गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस बम के कल-पुर्जे गेट के बाहर बिखर गए थे।

सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इस मामले में युवक गौतम गंभीर रूप से झुलस गया था। उसका चेहरा भी जल गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फटे बम के अवशेष बरामद किए थे। घायल को अस्पताल पहुंचाया था। घटना की रिपोर्ट नरेंद्र की पत्नी का मैच में बड़ौत ने पड़ोसी रणवीर के खिलाफ दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था। यह बम फटने की घटना अब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। यह इलेक्ट्रॉनिक का कहीं से लाया या फिर खुद ही तैयार किया। इस इलेक्ट्रॉनिक बम की तकनीक उसने कहां से सीखी? सभी मामले में एटीएस की टीम जांच कर रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img