Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

UP News: 18 सालों से फरार आतंकी को एटीएस ने दबोचा, कईं केस थे दर्ज

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: आज शनिवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के फरार आतंकी उल्फत हुजैन को आतंकवादी निरोधक दस्ता और कटघर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, 18 वर्षो से फरार आतंकी पर 25000 का इनाम घोषित था। उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक, निवासी फजलाबाद, सूरनकोट, पुंछ (जम्मू-कश्मीर) वर्ष 2001 में मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।

उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे। इस मामले में उल्फत हुसैन के खिलाफ 307 आईपीसी, आर्म्स एक्ट, पोटा और क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे।

वर्ष 2015 में उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। दो मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

जांच में क्या आया सामने?

दरअसल, जांच में सामने आया है कि उल्फत हुसैन ने 1999-2000 में आतंकी ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद वह मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

उसके पास से बरामद हथियार और विस्फोटक पाकिस्तान से लाए गए थे। एटीएस सहारनपुर और मुरादाबाद पुलिस की टीम ने तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से गिरफ्तार किया।

बता दें कि, उल्फत हुसैन के खिलाफ मुरादाबाद और जम्मू-कश्मीर में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम और आतंकवाद निवारण अधिनियम शामिल हैं।

इस ऑपरेशन को सफल बनाने में एटीएस प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार उज्जवल, थाना कटघर के उपनिरीक्षक विमल किशोर, विपिन कुमार और एटीएस की सहारनपुर फील्ड इकाई की टीम शामिल रही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img