जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: नगर के नाला पार बस्ती में एक नशेड़ी युवक ने थूकने से मना करने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक ने भागकर कोतवाली में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने घायल युवक को चिकित्सा के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। वही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर की नाला पार बस्ती निवासी में इमरान पुत्र महबूब अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी वहां बस्ती का ही एक अन्य युवक नूर नशे में धुत होकर पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने उसके ऊपर थूक दिया।
उसने मना किया तो उसने फिर से थूक दिया। जिस पर उसने उसे वहां से चले जाने के लिए कहा जिस पर वह भड़क गया और चाकू निकालकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले कर दिए। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसने जान बचाने के लिए शोर मचाया। लेकिन, डर के मारे कोई भी उसे बचाने के लिए नही आया।
जिसके बाद वह वहाँ से जान बचाकर भागकर कोतवाली में घुस गया। कोतवाली में उसके खून बहता देख हड़कम्प मच गया। पुलिस ने तत्काल ही उसे सीएचसी पर भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई