- मीरापुर विधानसभा से किया था नामांकन, पत्रावली में कमी के चलते हो गया था खारिज
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट पर हंगामा करते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। पत्रावली में कर्मियों के चलते प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक भी हुई।
मीरापुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से सरदार मेजर जोगिंदर सिंह ने नामांकन किया था, जिसे पत्रावलियों में कमियों के चलते खारिज कर दिया गया।
नामांकन पत्र खारिज होने की सूचना जैसे ही सरदार जोगिंदर सिंह व उनके समर्थकों को लगी तो उन्होंने कलेक्ट्रेट में हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान जोगेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में ही अपने उपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का भी प्रयास किया।
इस दौरान उनकी पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक भी हुई। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया।
इस दौरान मेजर जोगिंदर सिंह ने चेतावनी दी कि यदि उनका नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया गया तो वे कलेक्ट्रेट में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन की होगी ।
पति-पत्नी का पर्चा भी हुआ केंसिल
मीरापुर विधानसभा सीट से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सरदार सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी का पर्चा भी कैंसिल हो गया। सरदार सुरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मेजर जोगेंद्र सिंह का पर्चा जांच में निरस्त होने के बाद उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया और जमकर हंगामा किया।