Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

Death Anniversary of Rajiv Gandhi: राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, वीर भूमि पर भावुक हुआ माहौल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारत को डिजिटल युग की दिशा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वीर भूमि पर आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी ने माहौल को भावुक बना दिया।

भारतीय राजनीति का एक प्रमुख चेहरा रहे राजीव गांधी

राजीव गांधी, जो 1980 और 90 के दशक की भारतीय राजनीति का एक प्रमुख चेहरा रहे, अपने आधुनिक दृष्टिकोण और तकनीकी विकास की सोच के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने देश में सूचना क्रांति की नींव रखी और युवाओं को एक नए भारत की ओर प्रेरित किया।

आज भी पार्टी की विचारधारा का मार्गदर्शक

श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेताओं ने उनकी नीतियों और योगदान को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी का विज़न आज भी पार्टी की विचारधारा का मार्गदर्शक है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी की ओर अग्रसर करने की जो सोच रखी थी, वह आज भी हमारी नीतियों में जीवित है।”

वहीं राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए कहा, “उन्होंने मुझे सिखाया कि देश की सेवा सबसे बड़ा धर्म है।” आगे उन्होंने कहा कि, “पापा का सपना था – एक ऐसा भारत जहां हर नागरिक को बराबरी मिले। हम उस सपने को पूरा करने की राह पर हैं।” राहुल की आंखों में भावुकता साफ दिख रही थी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति और सम्मान का वातावरण छाया रहा।

बता दें कि, राजीव गांधी की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन उनकी सोच, उनके सपने और उनका विज़न आज भी भारतीय राजनीति और समाज में जीवित हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img