Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

आपसी कहासुनी में चाची पर धारदार हथियार से हमला

  • महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए कराया अस्पताल भर्ती

जनवाणी संवाददाता |

शेरकोट/धामपुर: शेरकोट के ग्राम भगौता में एक युवक ने आपसी कहासुनी में चाची पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महिला की चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने बामुश्किल महिला को युवक के चंगुल से छुड़ाया। घटना को अंजाम देने के बाद युवक हरेवली पुलिस चौकी पहुंच गया। आरोपी ने पुलिस को घटनाक्रम बताया, जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ व थानाध्यक्ष ने महिला को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

भगौता निवासी शेर सिंह ने बताया कि उसका भाई मोहन सिंह 10 वर्ष पूर्व पंजाब से सोनू नाम के युवक को गोद उठा कर लाया था, जो कि परिवार के साथ ठीक प्रकार से रह रहा थे। सोनू नशे का आदी है, कई दिन से घर में आपसी कहासुनी चल रही थी। सोमवार को सोनू 22 वर्ष ने अपनी चाची कमलजीत उर्फ सुनीता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जिससे में कमलजीत की दाएं हाथ की उंगलियां कान व गला कट गया। महिला की चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को युवक के चंगुल से छुड़ाया। युवक घटना को अंजाम देकर सीधा हरेवली पुलिस चौकी पहुंच गया और पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अपने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर सीओ सुनीता दहिया, थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में भर्ती कराया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

थानाध्यक्ष अनुज तोमर ने बताया कि आरोपी सोनू को हिरासत में ले रखा है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img