नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को (ICC Champions Trophy 2025) आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का आमना सामना होगा। दोनों टीमों ने जबरदस्त तैयारी कर ली है। वहीं, दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब भी हैं। जिसमें इनकी एक जीत ट्रॅाफी को पाने के सफर को और भी आसान कर सकती है।
आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया था, और आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाम हासिल किया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी अफगानिस्तान को मात देकर विजयी की शुरूआत की थी। ऐसे में लोगों की निगाहें अब दोनों टीमों पर बनी हुई है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी डिपार्टमेंट दोनों बेहद मजबूत हैं। जिससे लोगों में मैच को देखने का उत्साह और भी ज्यादा है। वहीं,ऑस्ट्रेलिया के कईं ऐसे बहतरीन खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहें है।
दोनों टीम कुछ इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर सांघा।
दक्षिण अफ्रीका: रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश।