Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

आस्ट्रेलिया बना चैंपियन, न्यूजीलैंड हारा तीसरा फाइनल

  • टी-20 विश्व कप 2021 : पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से दी थी करारी शिकस्त

ज्ञान प्रकाश |

मेरठ: आखिरकार आस्ट्रेलिया को भी टी-20 2021 विश्व कप जीतने का मौका मिल ही गया। मिशेल मार्श के 50 गेंद में नाबाद 77 रन और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से वनडे क्रिकेट में पांच बार की विश्व चैंपियन आॅस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप जीत लिया। वह टूर्नामेंट का छठा चैंपियन बना था। इससे पहले भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज (दो बार) और श्रीलंका ने खिताब अपने नाम किए हैं।

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की पारी की मदद से चार विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में बड़े मैचों के खिलाड़ी वॉर्नर (38 गेंद में 53 रन) और मार्श ने सात गेंद बाकी रहते महज दो विकेट खोकर टीम को जीत दिलाई। दो साल पहले 50 ओवरों के विश्व कप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इंग्लैंड से फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा।

न्यूजीलैंड और आॅस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में शीर्ष क्रम की दो टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। दोनों टीमों की मुलाकात एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में 2015 में हुई थी, जब दोनों पड़ोसियों ने टूर्नामेंट की सह-मेजबानी की थी।

हालांकि ब्रेंडन मैकुलम की टीम माइकल क्लार्क की टीम से मेलबर्न के मैदान पर हार गई थी। उस मैच में न्यूजीलैंड 183 रन पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद आॅस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। जहां तक टीम इंडिया की बात है तो भारत ने स्काटलैंड को आठ विकेट से हराया था। स्काटलैंड ने 17.4 ओवर में 87 रन बनाए थे जिसे भारत ने 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर 89 रन बनाकर मैच जीत लिया था। के राहुल ने 50 और रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए थे। जडेजा और शमी ने तीन-तीन विकेट लिए थे।

दो विकेट बुमराह को मिले थे। एक अन्य मैच में भारत ने नामीबिया को हराया था। टूर्नामेंट में सबसे बुरी शिकस्त भारत को पाकिस्तान से मिली। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए। पाकिस्तान ने बिना कोई 17.5 ओवरों में 152 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से कोहली ने 57 और पंत ने 39 रन बनाए थे जबकि पाकिस्तान की तरफ से रिजवान ने 79 और बाबर आजम ने 68 रन बनाए थे।

भारत को न्यूजीलैंड के हाथों भी आठ विकेट से शिकस्त मिली थी। टीम पूरे ओवर खेलकर 110 रन भी नहीं बना पाई थी। एक अन्य मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया था।

एक नजर 

फाइनल में मैन आफ द मैच बने खिलाड़ी

  • 2007-इरफान पठान
  • 2009-शाहिद आफरीदी
  • 2010-क्रेग क्रिसवेथ
  • 2012-मार्लन सैम्युलस
  • 2014-कुमार संगकारा
  • 2016-मार्लन् सैम्युलस
  • 2021-मिचेल मार्श

तीन रिकार्ड कोहली के नाम

  • उच्चतम औसत-76.81
  • सर्वाधिक अर्द्धशतक-10
  • एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन-319 (2014 में)
  • गेल भी बने हीरो
  • सर्वाधिक शतक-2

सर्वाधिक छक्के-63

  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी-मेंडिस विरुद्ध जिम्बावे 6/8
  • सर्वाधिक कैच-एमएस धौनी-32 (2007-2016)
  • सर्वाधिक कैच-डीविलियर्स-23 (2007-2016)
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img