जनवाणी संवाददाता |
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में चल रहा है। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत यह मैच जीतने पर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा।
फिलहाल 185 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कैमरन ग्रीन 52 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इंग्लिस के साथ गलतफहमी के चलते वह रन आउट हुए। अब इंग्लिस के साथ मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।