एक्ट्रेस अविका गौर 2008 में जब मुलुंड के शेरोन इंग्लिश हाईस्कूल की 7 वी क्लास में थीं, उन्हें टीवी धारावाहिक ‘राजकुमार आर्यन’ में राजकुमार भैरवी के बचपन के रोल का आॅफर मिला। इसके साथ ही महज 11 साल की उम्र में अविका ने बतौर बाल कलाकार एक्टिंग करियर की शुरूआत की । उनके इस किरदार को इतना अधिक पसंद किया गया कि उन्हें ‘श्श्श्श्श… कोई है’ (2008) का आॅफर मिल गया। इसके एक साल बाद उन्होंने फिल्म ‘मॉर्निंग वॉक’ (2009) से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके साथ ही उन्हें ‘पाठशाला’ (2010) और ‘तेज’ (2012) जैसी फिल्मों में बाल भूमिकाएं मिल गर्इं। तेलुगु फिल्म ‘उयाला जम्पाला’ (2013) में अविका पहली बार बतौर लीड नजर आईं। इस फिल्म के लिए उन्हें एसआईआईएमए में बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला। तब से लेकर अब तक अविका 10 से अधिक रियलिटी और टीवी शो के साथ साऊथ और हिन्दी की दर्जनों फिल्में कर चुकी हैं।
अविका गौर को साल 2008 में शुरू हुए धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उनका यह शो 2010 तक चला। इस किरदार के जरिए वे घर-घर में मशहूर हो गर्इं। ‘बालिका वधू’ के बाद अविका साल 2011 में टेलीकास्ट हुए शो ‘ससुराल सिमर का’ में रोली बनकर टीवी पर लौटी और एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। उनके इस शो का प्रसारण 2016 तक हुआ। इन शोज के अलावा अविका ‘लाडो: वीरपुर की मर्दानी’ (2017-2018) और ‘खतरा खतरा खतरा’ (2019) में नजर आर्इं। करियर की शुरूआत में बाल कलाकार के तौर पर 3 फिल्में करने के बाद अविका गौर अब तक हिंदी में बनी शोर्ट फिल्म ‘आखिरी बातें’ (2016), ‘आई, मी, माईसेल्फ’ (2017), ‘कहानी रबरबैंड की’ (2022) ‘1920: हॉरर्स आॅफ द हार्ट’ (2023) और ‘ब्लडी इश्क’ (2024) में नजर आ चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अविका गौर को लेकर इन दिनों खबरें आ रही हैं कि वह एकता कपूर के इस सुपरनेचुरल ड्रामा ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभा सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बालिका वधू स्टार अविका गौर को नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है। कथित तौर पर उन्हें फाइनल भी कर लिया गया है। वहीं विवियन डीसेना के नाग के रूप में शो में शामिल होने की खबरें भी जमकर वायरल हो रही हैं हालांकि इसे लेकर कुछ भी आॅफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है। अविका गौर के बारे में आ रही खबरें यदि सच साबित होती हैं तो यह टीवी पर उनका कमबैक होगा। उल्लेखनीय है कि फेम मिलने के बाद अविका ने अचानक अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए करियर को कुछ समय के लिए रोक कर काम से ब्रेक ले लिया था।