Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

Milkipur: अवधेश प्रसाद ने सपा की हार के बाद दी प्रतिक्रिया, कहा-चुनाव आयोग पता नहीं किस डर और दहशत में था..

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि,वोट की जो वोट की जो लूट हुई है ये लोकतंत्र की हत्या हुई है। चुनाव आयोग पता नहीं किस डर और दहशत में था। चुनाव आयोग लाचार दिखाई पड़ा। मैंने 50 साल के राजनीतिक जीवन में इतना मजबूर नहीं देखा। योगी बाबा ने यहां हार कर पुलिस और अधिकारियों को कह दिया था कि हमें अयोध्या में लगी कालिख को छुड़ाना है।

योगी बाबा से चुनाव आयोग भी डर गया था: अवधेश प्रसाद

आगे उन्होंने कहा कि, एसडीएम खुद वोट दे रहा था। ये नंगा नाच चल रहा था। बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को रौंदा गया है। योगी बाबा से चुनाव आयोग भी डर गया था। कम से कम 80-85 हजार वोट फर्जी डाले गए।

यहां का सीओ इनायत नगर थाने में बैठे थे और योगी बाबा से फोन पर बात कर रहे थे। ये थाने के कुछ सिपाहियों ने हमें बताया है। सीओ साहब को अधिकार मिल रहा था कि सीधा सीएम से बात हो रही थी।

आने वाला दिन इन्हें माफ नहीं करेगा

अवधेश प्रसाद ने कहा कि उनको पैसा भी दिया गया था, उनको टार्गेट भी दिया गया था कि हर बूथ पर इतना वोट डालना है, इस बात के लिए उनको पैसे भी मिले थे और धमकी भी मिली थी कि अगर वोट नहीं दिया तो चुनाव के बाद नतीजे देखें। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा को भाजपा ने चकनाचूर किया। आने वाला दिन इन्हें माफ नहीं करेगा। भगवान श्रीराम की लाठी में आवाज नहीं होती है। यहां वोटों का डाका डाला गया है।

हम संविधान को बचाने का काम करेंगे

सांसद ने कहा कि जनता आज भी अजीत प्रसाद को ही विधायक मान रही है। सरकार, पुलिस और चुनाव आयोग के विधायक वो हैं। हम संविधान को बचाने का काम करेंगे। बता दें कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है, जिस कारण उपचुनाव कराया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img