जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरुकता रैली निकली। जिसका नेतृत्व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिनेश चंद एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी के संरक्षण तथा लैफ्टि डा. लता कुमार द्वारा किया गया।
रैली में कैडेट्स ने महिला सुरक्षा और जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन हाथों में लेकर जन जागरण का प्रयास किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर माधवपुरम सेक्टर दो से होकर सेक्टर तीन होती हुई महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में कैडेट्स ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षित, समाज सुरक्षित, बेटी पढ़ेगी, जीवन गढ़ेगी जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक किया।
रैली में डा. भारती दीक्षित, डा. भारती शर्मा ने भी सहभागिता की। रैली में सार्जेंट जानवी अग्रवाल, श्रेया यादव, कैडेट सुबधी, रितिका, सपना, शालू सहित 35 कैडेट्स ने प्रति•ाागिता की। महाविद्यालय प्राचार्य डा. दिनेश चंद ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।