- आयुष्मान खुराना करेंगे “ड्रीमगर्ल 2″ से कॉमेडी फिल्मो में वापसी।
डिजिटल फीचर डेस्क |
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है की ‘राज़ शांडिल्य’ की फिल्म ड्रीमगर्ल की सफलता के बाद अब वो फिरसे ‘आयुष्मान खुराना’ के साथ ” ड्रीमगर्ल 2″ का सीक्वेल शूट करने जा रहें हैं।
बीते कुछ सालों में आयुष्मान खुराना ने बधाई हो, शुभ मंगल सावधान और ड्रीमगर्ल जैसी कई हिट कॉमेडी फिल्में दी हैं। हाल ही में मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक आयुष्मान खुराना एक बार फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ की अगली कड़ी के साथ दर्शकों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे।
आयुष्मान की ड्रीमगर्ल ने करीब 200 करोड़ रुपये का बिजनेस करके सबको चौंका दिया था। यह एक ऐसे युवक की कहानी थी जो एक महिला होने का दिखावा करता है जबकि वह डायल-ए-फ्रेंड हॉटलाइन पर पुरुषों से बात करता है।
हाल ही में रिलीज़ हुए आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक को लोगों ने पसंद नहीं किया। अब देखना ये होगा की दर्शक आयुष्मान की ‘ ड्रीमगर्ल 2’ को कितना पसंद करते है।