जनवाणी संवाददाता |
शामली: बाबा महाकाल सेवा मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित तृतीय महाकाल पालकी यात्रा का शुभारंभ आज साधना स्थल मंदिर गौशाला रोड से किया गया। पालकी यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, चेयरमैन अरविंद संगल, ब्लॉक प्रमुख पति जयदेव मलिक, पूर्व आईजी विजय गर्ग ने तिलक लगाकर किया गया।
पालकी यात्रा में डमरू ग्रुप द्वारा बड़ा सुंदर डमरु का प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त विशेष ढोल पार्टी द्वारा महाकाल की बड़ी सुंदर प्रस्तुतीकरण की गई। पालकी यात्रा के आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा बाबा महाकाल की महिमा और शक्ति को दर्शाने के लिए निकाली जा रही है।
पालकी यात्रा का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा पालकी यात्रा मार्ग पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पालकी यात्रा में सभासद रॉबिन गर्ग, अवनीश गर्ग, अनमोल गर्ग, गौरव गर्ग, हिमांशु चौधरी, आयुष भावेश, राजकुमार प्रॉपर्टी गौरव गोयल, नितिन, प्रथम, सौरभ गर्ग, कुशाग गर्ग, विक्की मित्तल, विशाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।