Home Uttar Pradesh News Baghpat Baghpat News: पेड़ से टकराकर ट्रक चालक की मौत, परिचालक घायल

Baghpat News: पेड़ से टकराकर ट्रक चालक की मौत, परिचालक घायल

0

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली: बड़ौत-मेरठ मार्ग पर जौहड़ी गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर की मौत हो गई। कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।

यंदायन गांव निवासी अनिल कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र ऋषिपाल ( 42) ट्रक चलाता था। वह गंगोत्री पेपर मिल मुजफ्फर नगर से अपने ट्रक में पेपर की रील भरकर राजस्थान के भिवाड़ी के लिए चला था। उसके साथ कंडक्टर रोबिन पुत्र शम्भू निवासी लखीमपुर खीरी भी था। गुरुवार की शाम ट्रक ड्राइवर अनिल अपने गांव चंदायन में रुक गया था।

खाना खाकर रात में करीब दस बजे घर से कंडक्टर रोबिन ट्रक लेकर चला।चालक अनिल ट्रक में सो गया। बड़ौत-मेरठ मार्ग पर जौहड़ी गांव के पास ट्रक चला रहे कंडक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक यूके लिप्टिस के पेड़ से टकरा कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के अंदर ड्राइवर और कंडक्टर दोनों बुरी तरह फंस गए।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर काफी संख्या में राहगीर जमा हो गये। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने किसी तरह से ट्रक के अंदर से ड्राइवर को मृत अवस्था में और कंडक्टर को घायल अवस्था में बाहर निकाला।

पुलिस ने घायल कंडक्टर को सीएचसी बिनौली पर भर्ती कराकर ड्राइवर के परिजनों को हादसे की सूचना दी। ड्राइवर की पत्नी अनिता, पुत्र शिवा, तुषार के अलावा अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे।पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version