जनवाणी संवाददाता |
बागपत: जनपद में शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश से लोगों ने जहां राहत की सांस ली, वहीं नगर की निचली बस्तियों में जलभराव के कारण के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, किसान बारिश को गन्ने को फसल के लिए लाभदायक बता रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जनपद बागपत में सुबह 3.5 एमएम बारिश हुई है। साथ ही, तापमान में लगभग 2 दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकार्ड की गई।