Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatपुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, जमकर हुआ हंगामा

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, जमकर हुआ हंगामा

- Advertisement -
  • रटौल में चौकी पुलिस ने जुआं खेलने के आरोप में एक युवक को चौकी ले जाकर पीटा
  • पुलिस ने गंभीर हालत में परिजनों को युवक को सौंपा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
  • परिजनों व कस्बावासियों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, घंटों चला हंगामा

मुख्य संवाददाता |

बागपत/चांदीनगर: रटौल में जुआं खोलने के आरोप में एक युवक को पकड़कर पुलिस कर्मियों ने बेहरमी से पीट दिया। हालत बिगड़ती देख उसके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस की पिटाई से युवक की मौत पर परिजनों व कस्बावासियों में आक्रोश पनप गया और शव रखकर सड़क पर जाम लगाया और हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। सीओ ने पहुंचकर परिजनों व कस्बावासियों को आश्वासन दिया और कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद परिजन व कस्बावासी शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, युवक की मौत के बाद कस्बे का बाजार पूरी तरह से बंद हो गया था।

रटौल निवासी 26 वर्षीय साजिद पुत्र बाबू अब्बासी पेंटर है और घरों में पुताई व पेंट का काम करता है। साजिद के पिता बाबू व परिजनों ने बताया कि साजिद अपने कुछ दोस्तों के साथ नूरबाग के समीप बैठा हुआ था तभी वहां पुलिसकर्मी पहुंच गए। जिन्हें देख सभी दौड़ने लगे। साजिद भी पुलिस को देख भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पकड़ अपने साथ ले गए। आरोप है कि साजिद के साथ पुलिस कर्मियों ने जमकर पिटाई की। जब उसकी हालत खराब हो गई तो पुलिस कर्मियों ने उसके परिजनों को बुलाकर युवक को घायल अवस्था में उन्हें सौंप दिया। जिसके बाद परिजन उसे खेकड़ा अस्पताल में लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही साजिद ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत की खबर कस्बे में पहुंची तो लोगों में आक्रोश पनप गया और भीड़ जमा हो गई। परिजनों व कस्बावासियों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर यहां भारी फोर्स पहुंच गई और जाम खुलवाने का प्रयास किया। पुलिस के साथ लोगों की नोकझोंक भी हुई और खूब हंगामा भी हुआ।

पुलिस कर्मियों ने लाठी भी फटकारने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ व हंगामे को देखते हुए पुलिस ने बल का प्रयोग नहीं किया। पुलिस कर्मियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। परिजनों ने उच्चाधिकारियों को बुलाने और आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

चेयरमैन जुनैद फरीदी, भाजपा नेता हाजी मुंतजिर भी यहां पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। सीओ खेकड़ा प्रीता सिंह, सीओ बागपत विजय चौधरी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा।

सीओ ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, युवक की मौत से कस्बे में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया।

मिनटों में बंद हो गया बाजार

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत के बाद कस्बे में सूचना फैली तो भीड़ सड़क पर उतर गई और बस स्टैंड के बाद जमा हो गई। भीड़ को देखते ही वहां बाजार चंद मिनटों में बंद होता चला गया।

IMG 20230702 WA0443

पुलिस ने उजाड़ दिया परिवार

साजिद के पिता व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। साजिद के पिता बाबू अब्बासी का कहना था कि पुलिस ने चंद मिनट में उनका परिवार उजाड़ दिया। उसके बेटे का गुनाह बस इतना था कि वह चंद मिनट के लिए वहां जाकर खड़ा हो गया। सट्टे से उसका कोई लेना देना नहीं था। दूसरे युवक वहां से भाग गए और पुलिस ने साजिद की बेहरमी से पिटाई की। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसके पीट-पीट कर हत्या कर दी। परिजनों ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गरीब परिवार का कौन करेगा पालन पोषण?

रटौल में साजिद की मौत के बाद परिजनों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। साजिद के तीन छोटे बच्चें है वहीं साजिद की माता का पांच माह पहले देहांत हो चुका है। पिता बुजुर्ग और बीमार है। घर में कमाने वाला साजिद ही था। उसकी मौत के बाद परिजनों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

समाजसेवी और जिम्मेदार लोगों ने संभाली स्थिति

रटौल में साजिद की मौत के बाद हजारों लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा करने लगे। वहीं आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग करने लगे। इस स्थिति में भीड़ बढ़ती देख पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज करने का प्रयास किया। जिसके बाद समाजसेवी हाजी मुंतजिर, चैयरमैन जुनैद फरीदी और रटौल के सभी सभासद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। उन्होंने आलाअधिकारियों से सही जांच और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

विवादों से पुलिस चौकी का रहा है नाता

रटौल पुलिस चौकी कभी न कभी हमेशा विवादों में रही है। एक वर्ष पहले घर के बहार बैठे एक युवक का ड़ंडा मार हाथ तोड़ दिया था। वहीं खुलेआम बगैर परमिट के डग्गामार वाहन रटौल बस स्टैंड पर दौड़ रहे है। इसके अलावा समय समय पर रटौल पुलिस चौकी पर आरोप लगते रहते है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments