- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दरोगा के बेटे ने लिसाड़ी गेट थाने से एल- ब्लाक पुलिस चौकी तक तेज गति से कार दौड़ा दी। इस बीच उसने कार के सामने आए आठ से 12 लोगों को टक्कर मारकर उड़ा दिया। पुलिस ने घेराबंदी करके कार को बेरियर डालकर एल ब्लाक पुलिस चौकी पर रोका।
इस दौरान उसने पुलिस कर्मियों पर भी कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लाई। लिसाड़ी गेट पुलिस के हवाले किया। इस दौरान एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को पुलिस ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया। लिसाड़ी गेट थाने के इंस्पेक्टर संजय वर्मा का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे हवालात में बंद कर दिया है।
बताया गया कि लिसाड़ी गेट के रहने वाले मोबिन खान की पत्नी दिल्ली निवासी रूखसार ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी थी कि उसने उसके साथ मारपीट की है। उसे इस बात का पता चल गया कि वह लिसाड़ी गेट थाने में खड़ी है। रविवार रात अपनी पत्नी से मिलने के लिए अपने भाई नावेद के साथ ब्रेजा कार से लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसके पीछे दौड़ लिए।
इसके बाद उसने अपनी कार की रफ्तार तेज कर ली। इसके बाद उसने पहले प्रहलाद नगर चौराहे पर साइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मारी। इसके बाद उसने कार की स्पीड़ और तेज कर ली। पब्लिक उसके पीछे भागी तो उसने गोलाकुंआ में दो बाइक सवार को टक्कर मारी। इसके बाद वह कार लेकर हापुड़ अडडे पहुंचा।
वहां पर भी उसने तीन ठेले वालों को जोरदार टक्कर मारी। उसे पकड़ने के लिए कई लोग अपने वाहन लेकर उसके पीछे दौड़ लिए। इसके बाद उसने हापुड़ रोड इस्लामाबाद के पास दो ई रिक्शा चालकों को टक्कर मारी। इसके बाद उसने बाइक सवार शारिक को टक्कर मारी।
पुलिस ने उसकी एल ब्लाक चौकी पर घेराबंदी करके उसकी कार रूकवा ली। इस दौरान उसने पुलिस कर्मियों पर भी कार चढ़ाने का प्रयास किया। कार के पीछे आ रही पब्लिक ने उसकी पुलिस के सामने जमकर पिटाई की। लिसाड़ी गेट पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लाई। उसके खिलाफ एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया गया।
इंस्पेक्टर संजय वर्मा का कहना है कि पकड़े गए मोबिन ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी। उसकी पत्नी शिकायत करने थाने आई थी। वह उससे मिलने आ गया। ससुराल पक्ष के लोग उसके पिछे दौड़ लिए। आसपास के लोगों ने बताया कि वह दिल्ली ऐयर पोर्ट में नेवीगेशन अधिकारी है। उसके पिता दरोगा है।
- Advertisement -