Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

गुजरात में फिल्म’द क्रिएटर सरजनहार’ को लेकर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को गुजरात से एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, बजरंग दल के सदस्यों ने 24 मई को अहमदाबाद के एक मल्टीप्लेक्स में आने वाली फिल्म ‘द क्रिएटर – सरजनहार’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि फिल्म “लव जिहाद” को बढ़ावा दे रही है।दरअसल, अभी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ है। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर विरोध जारी हो गया है।

कब है रिलीज डेट

बताया जा रहा है कि, फिल्म ‘द क्रिएटर सृजनहार’ 26 मई को रिलीज होगी। जिससे पहले ही यह विवादों में घिर गई है। बता दें कि, हिंदूवादी संगठन बजरंग दल फिल्म का विरोध कर रहा है।

यह बोले फिल्म निर्माता..

विरोध प्रदर्शनों पर फिल्म के निर्माता राजेश कराटे गुरुजी ने कहा कि ‘हमने फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की है कि दुनिया बदल सकती है। मैं किन्हीं धमकियों से नहीं डरता, उन्हें अपने धर्म से प्यार है और मैं इसमे कुछ नहीं कर सकता।

साथ ही वह बोले कि, मैं सभी धर्म के मानने वालों से अपील करता हूं कि वह धर्म के नाम पर दंगा-फसाद और हिंसा ना करें। धर्म के बचाने के नाम पर एक व्यक्ति को क्यों मारना? उसकी जगह धर्म को मारकर व्यक्ति को बचाना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या आप चाहते हैं कि आप अपने परिवार को खो दें।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img