JAKARTA, INDONESIA - AUGUST 20: Vinesh Phogat of India competes against Irie Yuki of Japan in the Women's Wrestling Freestyle 50kg Final on day two of the 2018 Asian Games on August 20, 2018 in Jakarta, Indonesia. Vinesh Phogat's uncle Mahavir Singh Phogat is the prototype of the character played by actor Aamir Khan in 'Dangal', an Indian biographical movie based on the life of an amateur wrestler and his two wrestler daughters. (Photo by Visual China Group via Getty Images via Getty Images)
नई दिल्ली, वार्ता: धरना-प्रदर्शन करने वाले ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को हांगझोउ में होने जा रहे एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री मिल गई है। अब उन्हें चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लेना होगा, जबकि जंतर-मंतर मैदान पर प्रदर्शन करने वाले अन्य चार रेसलर्स को 22-23 जुलाई को दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में होने वाले ओपन ट्रायल में हिस्सा लेना होगा।
डब्ल्यूएफआई की एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंदर सिंह बाजवा ने कहा है कि हम सभी श्रेणियों में ट्रायल आयोजित करेंगे, लेकिन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा में विजेताओं को स्टैंडबाय के रूप में रखा जाएगा। इन कैटेगरी से बजरंग और विनेश भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि ट्रायल जीतने वाले रेसलर्स स्टेंड बाय रहेंगे। अन्य पहलवानों ने इसका विरोध किया है और कोर्ट जाने की धमकी दी है।
एडहॉक कमेटी पहले धरना प्रदर्शन करने वाले 6 रेसलर्स के लिए अलग से ट्रायल कराने वाली थी, जो 8-10 अगस्त के बीच होने थे। इसके लिए आईओए ने ओसीए से नाम भेजने की आखिरी तारीख 5 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की थी, एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने नाम भेजने की अंतिम तरीख पर और रियायत देने से इनकार कर दिया।
इस कारण एडहॉक कमेटी को 22-23 जुलाई को ही ट्रायल करने पड़ रहे हैं, क्योंकि 23 जुलाई नाम भेजने की अंतिम तारीख है। इससे पहले, ओसीए ने आखिरी तारीख (15 अगस्त) पर एक हफ्ते की मोहलत दी थी। धरने पर बैठे 6 पहलवान एशियन गेम्स के लिए विदेश में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बजरंग, जितेंदर, संगीता किर्गिस्तान में हैं, जबकि विनेश रैंक-4 का टूर्नामेंट खेलने हंगरी गई हैं, जबकि साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान अमेरिका में तैयारी कर रहे हैं।
कुछ पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की एशियाड में डायरेक्ट एंट्री के विरोध में आ गए हैं। पहलवानों ने मामले के विरोध में कोर्ट जाने की धमकी दी है। एशियन गेम्स में शामिल होने वाले भारतीय पहलवानों के नामों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई है। ओलंपिक काउंसिल एशिया (ओसीए) तक अगर उस तारीख तक नाम नहीं भेजे गए, तो गेम्स में भारतीय कुश्ती दल का भाग लेना मुमकिन नहीं होगा।
क्या है पूरा मामला
डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के टॉप रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर 18 जनवरी से सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू किया था।
बाद में बृजभूषण शरण के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद पहलवानों ने धरना वापस ले लिया और एशियन गेम्स के ट्रायल्स की तैयारियों में जुट गए। धरने पर बैठे पहलवानों ने खेल मंत्रालय और आईओए की ओर से गठित एडहॉक कमेटी से ट्रायल की तैयारियों के लिए थोड़ा समय मांगा है, रेसलर्स ने अगस्त में ट्रायल कराने की मांग की है।