मुख्य संवाददाता |
बागपत: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो मेरठ के तत्वावधान में सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में संतुलित पोषक आहार सहित वि•िान्न बातों को लेकर जागरूक किया। नगर के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो मेरठ के तत्वावधान में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ व पोषण माह के अंतर्गत ‘सही पोषण देश रोशन’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी शिवानंद पांडेय, प्रबंधक अजय गोयल, प्रधानाचार्य अमित गुप्ता ने सरस्वती मां एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बच्चों को पौष्टिक आहार के प्रति के प्रति प्रेरित किया एवं देश के स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा मंत्रालय की टीम ने छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संतुलित पोषक आहार, अच्छी जीवन शैली, साफ-सफाई संंबंधित अच्छी आदतों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में आयोजित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं नेहा, सना, आंचल, हिमाद्री, सानिया, प्रेरणा, तनिषा, शमा को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दीपक शर्मा, इमरान खान, बबलेश कुमार, राजीव, अमित, अनिल, सुमित, गौरव, प्रवेश, अ•िाषेक आदि मौजूद रहे।