Wednesday, December 11, 2024
- Advertisement -

एनएच-58 पर बलेनो-थार की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत

  • हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
  • बलेनो तेजस्पीड से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर भिड़ी, क्षतिग्रस्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र एनएच-58 खड़ौली चौराहे के पास दिल्ली की तरफ से जा रही बलेनो कार अनियंत्रित होकर मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाली थार गाड़ी में भिड़ गई। दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बलेनो गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

दिल्ली, मेल्फोर्ड सिटी निवासी रोहित तोमर (27) पुत्र श्रवण सिंह व हर्ष पुत्र शेरपाल और शास्त्रीनगर निवासी मनोज पुत्र संसार तीनों बलेनो कार में सवार होकर दिल्ली से आ रहे थे। रात तकरीबन एक बजे के आसपास जब इनकी बलेनो कार खड़ौली चौराहे के पास नाथूस रेस्टोरेन्ट के पास पहुंची तो तेजस्पीड की वजह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सामने मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही थार गाड़ी से जा टकराई।

23 2

बलेनो की स्पीड 120 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा थी। जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ सामने से तेज स्पीड से आ रही थार में घुस गई। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पल भर में दोनों चकनाचूर हो गई। वहीं बलेनो में सवार रोहित तोमर और हर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि मनोज भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

उधर, थार में सवार दिल्ली जाफराबाद निवासी अदनान पुत्र मुस्तकीम और न्यू गांधी मेमोरियल दिल्ली निवासी रोहताश गर्ग पुत्र श्यामलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरवाकर मोर्चरी भिजवाया। उधर, हादसे की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है मुलेठी

अनूप मिश्रा प्राचीन काल से लेकर अब तक मुलहठी को...

जीवनशैली द्वारा पक्षाघात का बचाव

सीतेश कुमार द्विवेदी पक्षाघात होने पर व्यक्ति अपंग हो जाता...

कैस हो शीतकाल का आहार-विहार

वैद्य पं. श्याम स्वरूप जोशी एक जमाना था जब हमारे...

खुशी का दुश्मन

एक गांव में पति-पत्नी सुखी जीवन जी रहे थे।...
spot_imgspot_img