- भूमि विकास बैंक नजीबाबाद के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि का हुआ सम्मान समारोह
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: भूमि विकास बैंक नजीबाबाद के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि सरदार रणवीर सिंह ने कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के किसानों की बैंक संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने में कोई कमी नहीं रखेंगे। इस मौके पर उनका स्थानीय राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
रविावार को दोपहर बाद नांगल सोती के पूर्व ग्राम प्रधान सुभाष कुमार के आवास पर स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रतिनिधि सरदार रणवीर सिंह ने कहा कि जिस अपेक्षा से नजीबाबाद बैंक क्षेत्र की जनता जनार्दन ने मुझे सहयोग देकर चुनाव में निर्विरोध जीत दिलाई है वे भी बिना किसी भेदभाव के बैंक से जुड़े किसान भाइयों की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी यह जीत सब की जीत है नजीबाबाद क्षेत्र की समस्त जनता की जीत है। उनके व्यवहार एवं कार्य में हर समय किसान हित के कार्य रहेंगे। किसी भी किसान को जहां उनकी आवश्यकता हो वे हर समय तैयार है। इस मौके पर स्वागत समारोह में स्थानीय नागरिकों ने सरदार रणवीर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से संतराम सिंह एडवोकेट, पूर्व ग्राम प्रधान सुभाष कुमार, भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, आर्य वीरेंद्र शर्मा, अंकित वशिष्ठ, अरविंद विश्वकर्मा, संचालक किसान सहकारी चीनी मिल सचिन कुमार, हेमेंद्र कुमार, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार वर्मा, जितेंद्र लंबरदार, गजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, राहुल कुमार, नितेंद्र सिंह अत्री, ललित कुमार, लोकेंद्र सिंह, रुकन राजपूत, अवनीश जोशी, अरविंद कुमार, फिरोज कुमार चंदोक, कावेन्दर गांधी, पहलवान गजे सिंह, सुशील शुक्ला, टीकम सिंह, विक्रांत कुमार, बबलू आदि शामिल रहे।