- पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह और संजीव बालियान होंगे शामिल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 72वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष चन्द बोस प्रेक्षागृह में शनिवार को होगी।
बैठक में मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह मंत्री पंचायती राज मुख्य अतिथि के रूप में तथा डा. संजीव बालियान केन्द्रीय राज्य मंत्री, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक में मेरठ एवं बागपत के बैंक के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
बैठक में बैंक द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान किये गये कार्यकलाप एवं आगामी वर्ष के कार्यकलाप के साथ-साथ आडिटेड संतुलन पत्र, लाभ-हानि खाता, लेखा परीक्षा प्रमाण पत्र, स्वीकृत आय/व्यय बजट के सापेक्ष वास्तविक आय/व्यय एवं आगामी वर्ष के लिए आय/व्यय बजट, वर्ष 2019-20 के शुद्ध लाभ के निस्तारण पर विचार किया जायेगा। मार्च 2018 में बैंक का लाभ 13.41 करोड़ था जो मार्च 2020 पर 33़3.9 करोड़ हो गया है। अर्थात इस अवधि में 19़98 करोड़ की वृद्धि हुयी है।
बैंक की सभी शाखाऐं लाभ पर कार्य कर रही हैं। 123884 कृषकों को 807़44 करोड़ का कृषि ऋण उपलब्ध कराया है। बैंक द्वारा गन्ना कृषकों को पैक्स के माध्यम से अतिरिक्त वित्तपोषण किये जाने संबंधी योजना भी आरम्भ की जा चुकी है। जिसके लिए 200 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैंक द्वारा रुपये 58 करोड़ का 59000 मैट्रिक टन खाद कृषकों को वितरित कराया है।
बैंक की 10 समितियों पर मल्टी सर्विस सेंटर स्थापित कर विभिन्न गतिविधियों द्वारा समितियों की आय में वृद्धि करने की योजना है। बैंक द्वारा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के साथ अनुबंध किया गया है। जिसमें प्रारंभ में 43 पैक्स तत्पश्चात बैंक की सभी पैक्स को एजेंट बनाकर बिजली बिल कलेक्शन का कार्य किया जायेगा।
बैंक की निजी पूंजी में विगत दो वर्षों में 60़77 करोड़ की वृद्धि हुयी है। बैंक के ऋण एवं अग्रिमों में विगत दो वर्षों में 114़35 करोड़ की वृद्धि हुयी है। बैंक का एनपीए मार्च 2018 को 8़43 करोड़ था जो घटकर 8़ 06 करोड़ हो गया है।
बैठक की अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष मनिन्दरपाल सिंह व संचालन बैंक सचिव दिनेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। संचालकगण रीना तोमर, सविता मुखिया, मदनपाल सिंह, प्रदीप त्यागी, अनिल मलिक, कैलाश सिंह, लाखन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अंकुर सांगवान, राजेन्द्र प्रेमी, रविन्द्र सिंह, शरद मुद्गल एवं बैंक अधिकारी उपस्थित रहें।