जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: T20 विश्व कप से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के फैसले को स्वीकार कर लिया है। आईसीसी ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया था। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है।
बांग्लादेश ग्रुप C में शामिल था, लेकिन उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से साफ इनकार कर दिया था। बार-बार समझाने और विकल्प दिए जाने के बावजूद बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा रहा, जिसके बाद आईसीसी को कड़ा कदम उठाना पड़ा।
‘BCB’ ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया’
इस पूरे विवाद पर अब बांग्लादेश की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। बीसीबी मीडिया समिति के अध्यक्ष अमजद हुसैन ने कहा कि बोर्ड ने अपने स्तर पर हर संभव कोशिश की, लेकिन आईसीसी के फैसले के आगे वह मजबूर था।
हुसैन ने कहा, “हम जानते थे कि आईसीसी हमारी मांग स्वीकार नहीं करेगा और न ही वह ऐसा करना चाहता था। इसके बावजूद हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। हम आईसीसी बोर्ड के फैसले का सम्मान करते हैं, क्योंकि यह बहुमत से लिया गया निर्णय है।”
उन्होंने आगे कहा कि आईसीसी ने साफ कर दिया था कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में स्थानांतरित नहीं किए जा सकते, ऐसे में बोर्ड के पास कोई और विकल्प नहीं बचा।
मध्यस्थता का भी नहीं लिया जाएगा सहारा
अमजद हुसैन ने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीबी अब किसी अलग मध्यस्थता या वैकल्पिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनेगा। उन्होंने कहा, “हम भारत जाकर नहीं खेल सकते और हमारा रुख स्पष्ट है। हमने सरकार से बात की है और सरकार का कहना है कि भारत जाकर खेलना हमारे खिलाड़ियों, पत्रकारों और सपोर्ट स्टाफ के लिए सुरक्षित नहीं होगा। ऐसे में हम इससे आगे कुछ नहीं कर सकते।”
कैसे विश्व कप से बाहर हुआ बांग्लादेश?
बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार किया
आईसीसी से अनुरोध किया गया कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में कराए जाएं
आईसीसी ने सुरक्षा समीक्षा के बाद भारत में किसी तरह का खतरा नहीं पाया
बीसीबी ने ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया
आईसीसी का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ढाका गया, लेकिन समाधान नहीं निकल सका
21 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की बैठक में बहुमत से बांग्लादेश की मांग ठुकरा दी गई
आईसीसी ने अल्टीमेटम दिया—या भारत में खेलें या बाहर हो जाएं
बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा रहा
24 जनवरी को आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर स्कॉटलैंड को शामिल करने की घोषणा कर दी
हठ की कीमत चुकानी पड़ी
क्रिकेट जानकारों की मानें तो बांग्लादेश का लगातार अड़ियल रवैया और सरकार के दबाव में लिया गया फैसला अंततः टीम को भारी पड़ गया। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया कि टूर्नामेंट के शेड्यूल और व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अब टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलती नजर आएगी, जबकि बांग्लादेश क्रिकेट को इस फैसले से बड़ा झटका लगा है।



