जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राजस्थान के जालोर में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है। इसी बीच प्रदेश से आए दिन शिक्षक की बेरहमी के कई मामले सामने आ गए हैं। एक बार फिर भीलवाड़ा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने छात्र को इतना पीटा कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला भीमगंज थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल का है। छात्र का कसूर बस इतना था कि वह बिना बताए कक्षा से बाहर चला गया था। पीड़ित छात्र के परिजनों ने शिक्षिका के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित छात्र ने बताया कि उसे जुकाम हो गया था। जिसके चलते वह क्लास रूम से बाहर मुंह धुलने गया था। इस दौरान मैम ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। मैम ने कहा कि बिना पूछे क्लास के बाहर क्यों गए। पिटाई से उसके हाथ में काफी चोट लग गई। वहीं छात्र युवराज ने प्रधानाध्यापिका पर उसने पीटने का आरोप लगाया है।
भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम शेरावत ने कहा कि कलकीपुरा निवासी आशा सोनी ने भीमगंज थाने में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उसका 11 साल का पोता युवराज भीमगंज थाने के सामने स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा 6 के छात्र है, जहां शिक्षिका ने उसे डंडे से पीटा। मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।