Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

मजदूर के साथ जबरदस्त मारपीट कर 21 हजार लूटे

  • सेल्स टैक्स चोरी का काम करने वाल ट्रांसपोर्टरों पर आरोप
  • दिल्ली से सेल्स टैक्स चोरी का माल लाकर करते हैं सप्लाई

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: सेल्स टैक्स चोरी का काम अब मजदूरों की जान की आफत बन गया है। शहर में सात-आठ लड़कों ने एक मजदूर के साथ जबरदस्त मारपीट करते हुए 21 हजार रुपये लूट लिए और उसे मरनासन हालत में छोड़कर फरार हो गए। साथी मजदूरों ने घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में उसे रैफर कर दिया गया। घायल के पिता ने दो नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

शामली शहर के मोहल्ला सरवरपीर हाजी कॉलोनी के निकट करीब छह-सात लोग एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर रेहड़ा चलाने वाला मजदूर महताब व सुक्का पहुंचे तो उन्हें देखकर आरोपी युवक घायल युवक को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

सुक्का और महताब ने युवक की पहचान अपने साथी गुलफाम पुत्र जलालुद्दीन निवासी मोहल्ला पंसारियान कलंदरशाह के रूप में की। साथ ही उसके परिजनों को सूचना करते हुए घायल युवक को रेहड़े में डालकर शामली कोतवाली में ले गए।

जहां से पुलिस ने परिजनों के साथ घायल गुलफाम को शामली सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रैफर कर दिया। चिकित्सक डाक्टर दीपक ने बताया कि सर में गंभीर चोट के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर घायल युवक ने अपने ब्यानों में कमल और विकास का नाम बताते हुए उसके साथियों पर मारपीट और 21400 रुपये लूटने का आरोप लगाया।

वहीं इस मामले में घायल गुलफाम के पिता जलालुद्दीन ने शामली कोतवाली में विकास उपाध्याय व कमल उपाध्याय पुत्रगण स्व. पदम उपाध्याय को नामजद करते हुए चार पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर कर मारपीट और 21 हजार 400 रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

सेल्स टैक्स चोरी के मामले में की मजदूर की पिटाई

शहर के सरवरपीर हाजी कॉलोनी में युवक गुलफाम की पिटाई सेल्स टैक्स चोरी का काम करने वाले ट्रांसपोर्टरों की आपसी रंजिश के चलते की गई है। मजदूर महताब व सुक्का का कहना है कि जिन लोगों ने मारपीट की है वह दिल्ली से सेल्स टैक्स चोरी का माल लाकर शामली के व्यापारियों को सप्लाई करते हैं।

यें व्यापारी दिल्ली से माल खरीदकर वहीं ट्रांसपोर्टरों के पास बुक कर देते हैं और सांठगांठ के चलते यें ट्रांसपोर्टर बिना पक्के कागजों के यह माल शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के व्यापारियों की दुकानों तक पहुंचाते हैं। इसके लिए ट्रांसपोर्ट खर्च तय किया जाता है।

शामली में कई ट्रांसपोर्टर दिल्ली से सेल्स टैक्स चोरी का माल लाने का काम कर रहे हैं और मजदूर इस माल को दुकानों तक पहुंचाते हैं। गुलफाम भी इन्हीं मजदूरों में शामिल था।

गुलफाम ने अब किसी दूसरे ट्रांसपोर्टरों का माल सहारनपुर भेजना शुरू कर दिया जबकि पूर्व में वहां आरोपी लोग जो ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं उनका माल जाता था। इसी रंजिश के चलते गुलफाम के साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img