- पेंशन योजना के तहत बढी हुई धनराशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्धावस्था पेंशन योजना, पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन योजना तथा दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि 500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी है।
गुरुवार को मुख्यालय स्थित सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के माध्यम से जनपद के पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेन्स द्वारा सीधा संवाद किया।
उनकी कुशल क्षेम पूछकर उन्हें बढ़ी हुई दर पर मिलने वाली धनराशि पर उनकी प्रतिक्रिया तथा अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के विषय में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के पेंशनर्स से बातचीत की तथा लखनऊ में 05 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चेक का वितरण किया गया। उन्होंने सहारनपुर से पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला (विधवा पेंशन) की लाभार्थी रविता पत्नी स्व अरविन्द, ग्राम ताल्हापुर, विकास खण्ड मुजफ्फराबाद रजनी अरोड़ा पत्नी स्वर्गीय विकास अरोड़ा, निवासी गऊशाला रोड तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना के लाभार्थी रूपेश कुमार, निवासी अनन्तमऊ, विकास खण्ड नानौता से सीधा संवाद करते हुए उन्हें दी जा रही सहायता राशि तथा सरकार द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
जनपद में निराश्रित महिला पेंशन के 56687 लाभार्थी, दिव्यांग पेंशन के 16461 लाभार्थी तथा वृद्धावस्था पेंशन के 93002 लाभार्थी हैं, जिन्हें बढ़ी हुई दर अर्थात 1000 रुपए प्रतिमाह के आधार पर कुल 03 माह की धनराशि 3000 रुपए सभी लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गयी।
इसके साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत 98.284 लाख लाभार्थियों (56 लाख वृद्धजन, 31 लाख निराश्रित महिला, 11.17 लाख दिव्यांगजन तथा 11.400कुष्ठ रोगी) को कुल 2955.36 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गयी।