- वायरल वीडियो और पोस्ट को लेकर सपा बसपा के नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई संभव
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बचत भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम के सोशल मीडिया सेल ने दो ऐसे मामले पकड़े हैं, जिन्हें भड़काऊ माना जा रहा है। इनमें से एक मामला सपा के पूर्व में घोषित किए गए लोकसभा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह और दूसरा बहुजन समाज पार्टी नेता बदर अली से संबंधित है। दोनों मामलों को सोशल मीडिया पटल की ओर से साइबर सेल को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया है।
कलक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम में सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के लिए एक अलग सेल का गठन किया गया है। जिसमें मौजूद सोशल मीडिया के एक्सपर्ट यह सुनिश्चित करेंगे कि एक्स यानी ट्विटर, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये कोई भड़काऊ बातें तो पोस्ट और शेयर नहीं की जा रही हैं। सोमवार को सोशल मीडिया टीम ने ऐसे दो मामले पकड़े हैं। जिनमें से एक सपा के पूर्व में घोषित किए गए लोकसभा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह के वीडियो से संबंधित है।
फिलहाल इनका टिकट होल्ड पर रखा गया है। भानु प्रताप सिंह के एक वीडियो को लेकर साइबर सेल को रिपोर्ट भेजी गई है। यह वीडियो कब का है, और कितना प्रमाणिक है, यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो में भानु प्रताप सिंह को कथित रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सभी मंदिरों को तोड़ देना चाहिए। उनके स्थान पर स्कूल-कॉलेज बना देने चाहिए। एक अन्य एक्स यूजर अभिषेक गुप्ता ने उनका वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया है।
अभिषेक गुप्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मेरठ से सपा उम्मीदवार, इनका कहना है कि देश के सारे मंदिर तोड़ देने चाहिए, लेकिन मस्जिद रहनी चाहिए, किसी दलित को मंदिर नहीं जाना चाहिए। इनके जैसे लोग आएंगे तो केवल नफरत फैलाएंगे। उनके इस कथित बयान को समाज के लिए भड़काऊ मानते हुए सोशल मीडिया टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए वीडियो को डाउनलोड करके साइबर सेल को प्रेषित कर दिया है।
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के नेता बदर अली का एक कमेंट भी साइबर सेल को भेजा गया है। जिसमें उनकी ओर से किसी भी मुस्लिम को टिकट न दिए जाने की बात का उल्लेख किया गया है। और मुसलमानों से नगर निगम चुनाव का इतिहास दोहराने को कहा गया है। कलक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में निर्वाचन 2024 को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 1950 की तीन लाइन दी गई हैं। वहीं, 2667080 लैंडलाइन नंबर की एक लाइन उपलब्ध कराई गई है।
यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे 7 दिन काम करेंगे। इसके लिए कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में ड्यूटी करने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। चुनाव को लेकर बनाई गई सभी ऐप्स और पोर्टल के माध्यम से भी मतदाताओं को इस कंट्रोल रूम के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। सोमवार शाम तक कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन पर कुल 35 कॉल आ चुके हैं। बताया गया है कि इनमें से अधिकांश वोटर कार्ड बनाए जाने, वोटर लिस्ट में नाम संशोधित कराए जाने जैसे मुद्दों को लेकर की गई है।
डीएम ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सोमवार को ने बचत भवन में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरा, मीडिया सेल, सोशल मीडिया सेल, सी विजील ऐप, ड्यूटी चार्ट, रजिस्टर इत्यादि को देखते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आईटीआई साकेत स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव के लिए सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत डीएम दीपक मीणा के निर्देशन में लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को एनएएस डिग्री कालेज में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर शौचालय, पानी, प्रकाश, बूथ पर शेड व बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने तथा रूटचार्ट बनाने व आचार संहिता का अनुपालन कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
राजनीतिक दलों के साथ आज देखी जायेंगी ईवीएम मशीनें
प्रशासन द्वारा 20 मार्च को राजनीतिक दलों के साथ ईवीएम तथा वीवीपी पैट मशीन देखी जायेंगी। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूचना भेज दी गई है। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि जनपद की सात विधानसभा क्षेत्र के लिए लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में जनपद में एफएसटी (उड़न दस्ता) के लिए 33 टीमों का गठन किया गया है।
स्टेट एक्साइज विभाग टीम द्वारा 31,200 मूल्य की 120 लीटर शराब एवं स्टेट पुलिस विभाग द्वारा 90220 रुपये मूल्य की 347 लीटर शराब का जब्तीकरण किया गया। जनपद के अन्तर्गत पब्लिक प्रॉपर्टी से कुल 186 तथा प्राइवेट प्रॉपर्टी से कुल 437 पोस्टर, बैनर व वॉल लेखन हटवाये गये हैं, जनपद में एसएसटी (स्थाई निगरानी) के लिए 21 टीमों का गठन किया गया है। यह टीम जनपद में नोटिफिकेशन के 28 मार्च से सक्रिय रहेगी, जनपद में सात विधानसभा में सात लेखा तथा सात वीडियो निगरानी टीम बनायी गयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में सात वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया है। कलक्ट्रेट बचत भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम में स्थापित लैंडलाइन नंबर 0121-2664134 एवं टोलफ्री नंबर 1950 पर कुल सात (वोटर कार्ड बनावाने) शिकायते प्राप्त हुई। जिनका निस्तारण कर दिया गया। जनपद में प्रेक्षक के आगमन से पूर्व अपर जिलाधिकारी (नगर) ने उनके रहने एवं खानपान की व्यवस्था कर ली गयी है तथा लायजन अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है, मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं माइको आर्जवर का पूल तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 20 मार्च को ईवीएम एवं वीवीपैट आॅनलाइन प्रथम रैंडमाइजेशन एनआईसी मेरठ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल की उपस्थिति में किया जाना है। इसके बाद भौतिक रूप से प्रथम रैंडमाइजेशन आईटीआई साकेत में किया जाना है, जिसमें ईवीएम एवं वीवीपी पैट विधानसभावार विभाजित हो जायेगी, जनपद में आदर्श आचार सहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।