Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

आज होगा भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह, 21 दलों को भेजा गया है निमंत्रण

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह श्रीनगर में आयोजित हो रहा है। शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राहुल गांधी के नेतृत्व में एक रैली भी होगी। इसकी तैयारिया पहले ही कर लीं गईं थीं। इस समारोह में 21 दलों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि 5 दल पहले ही किनारा कर लिए हैं। आज ही भारत जोड़ो यात्रा औपचारिक रूप से जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुख्यालय में समाप्त होगी।

ये दल हो रहें शामिल

एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), उद्धव ठाकरे की शिवसेना, सीपीआई (एम), सीपीआई विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), केरल कांग्रेस, फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), और शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) श्रीनगर में समारोह में भाग लेंगे।

इन राजनीतिक पार्टियों ने किया किनारा

सूत्रों के मुताबिक एआईएडीएमके, जगनमोहन रेड्डी की YSRCP, नवीन पटनायक की बीजेडी, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और AIUDF को आमंत्रित नहीं किया गया है। यानी ये सभी दल इस समापन समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img