Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

Box Office Report: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ ने मचाया सिनेमाघरों में धमाल, जाने पहले सोमवार में कैसा रहा प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इस बार दिवाल के अवसर पर दो बड़ी फिल्मों का टक्कर हुई है। भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। ‘स्त्री 2’ के बाद एक बार फिर ये फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हुई है। दिवाली के मौके पर दर्शकों को फिल्मों की सौगात मिली और ‘भूल भुलैया 3’ व ‘सिंघम 3’ रिलीज हुईं। तो चलिए जानते है कल पहले सोमवार की परीक्षा में दोनों फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया।

‘भूल भुलैया 3’

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी और कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे सितारों से सजी भूल भुलैया ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। यह कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 37 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 33.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी भूल भुलैया 3 ने कल मंडे टेस्ट भी अच्छे नंबरों से पास कर लिया है। कल पहले सोमवार को चौथे दिन फिल्म ने 17.50 रुपये का कारोबार किया है, इसका टोटल कलेक्शन अब 123.50 करोड़ रुपये हो चला है। जल्द ही ये 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूल लेगी।

सिंघम 3

बात करें रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम 3’ की तो ये भी 1 नवंबर को रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर इसने 43.5 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन शनिवार को 42.5 करोड़ और फिर रविवार को तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सिंघम 3 ने कल पहले सोमवार को 17.50 करोड़ रुपये कमाए हैं, इसी के साथ सिंघम 3 का कुल कलेक्शन 139.25 करोड़ रुपये हो गया है, यह करीब 350 करोड़ रुपये बजट में बनी है। बजट के हिसाब से देखा जाए तो यह ‘भूल भुलैया 3’ के मुकाबले पीछे ही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Apple: भारत में आज से iPhone 17 की बिक्री शुरू, एप्पल स्टोर्स पर भीड़ का सैलाब, देखें क्या है खास इस बार?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...
spot_imgspot_img