Friday, August 22, 2025
- Advertisement -

TRP Week 14: टीआरपी लिस्ट में आया बड़ा बदलाव, इस सीरियल ने छिना अनुपमा का सिहांसन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इन दिनों टीवी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। जहां यह शो लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ था, वहीं हाल ही में जारी हुई टीआरपी रिपोर्ट में यह दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

इस सीरियल ने छोड़ा अनुपमा’ को पीछे

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ सीरियल को पीछे छोड़ते हुए सीरियल ‘उड़ने की आशा’ ने पहला स्थान हासिल किया है, इस सीरियल को 2.0 की टीआरपी मिली है। सीरियल में मुख्य भूमिका में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसाेरा नजर आते हैं।

अनुपमा को मिला दूसरा स्थान

सीरियल ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका एक्ट्रेस रुपाली गांगुली निभाती हैं। इस हफ्ते 1.9 की टीआरपी के साथ यह सीरियल दूसरे नंबर पर है। सीरियल में रुपाली गांगुली आम महिलाओं के संघर्ष, दुख-तकलीफों को दिखाती है। इस सीरियल को महिला दर्शक काफी पसंद करती हैं।

टॉप 5 में ये सीरियल भी हिस्सा

टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में इन टीवी धारावाहिकों ने भी जगह बनाई है। इसमें तीसरे स्थान पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है, इसको 1.8 की टीआरपी मिली है। सीरियल में दीपिका सिंह नजर आती हैं। चौथे स्थान पर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बना हुआ है, इसकी टीआरपी 1.8 रही। वहीं पांचवें स्थान पर मंगल लक्ष्मी सीरियल है, इसको 1.7 की टीआरपी मिली है।

बाकी सीरियल को मिली ये जगह

छठे स्थान पर ‘जादू तेरी नजर’ और सातवें स्थान पर ‘एडवोकेट अंजलि’ सीरियल है। आठवें स्थान पर ‘झनक’ सीरियल ने जगह बनाई। कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नौवें स्थान पर रहा। दसवें स्थान पर ‘मन्नत’ सीरियल ने जगह बनाई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...

हरियाली में छुपा सुनहरा मुनाफा

कटहल भारत में एक लोकप्रिय फल है जो स्वाद...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

पाठशालाओं में सियासत की शिक्षा

सियासत जो न करा दे, वही सही है। किसी...
spot_imgspot_img