Friday, July 25, 2025
- Advertisement -

जुबैर हत्याकांड में हुआ बड़ा खेल

  • अहम् कड़ी फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ महाखेल
  • अब पुलिस भेजेगी प्रदेश से बाहर जांच के लिये
  • अदालत भी नहीं दे रही मुलजिमों के खिलाफ कुर्की के आदेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शास्त्रीनगर एल ब्लॉक में घर के सामने हुई नगर निगम पार्षद जुबैर अंसारी की हत्या में पुलिस के होश उड़ गए है। छह महीने पहले हुई हत्या में निवाड़ी फोरेंसिक लैब में भेजी गई कारतूसों की जांच बदल गई है। इससे पुलिस को झटका लगा है। माना जा रहा है कि पुलिस अब इस जांच रिपोर्ट को दूसरे प्रदेश की लैब में भिजवाकर जांच करेगी। वहीं, पुलिस के बार बार कुर्की के लिये आवेदन करने के बाद भी अदालत कुर्की के आदेश नहीं दे रही है।

शास्त्रीनगर में एल ब्लॉक में संतोष नर्सिंग होम के पास पार्षद जुबैर अंसारी का मकान है। वैसे पार्षद ढबाई नगर में परिवार के साथ रहता था। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब जुबैर अपनी स्कार्पियो से ढबाई नगर से आया था। उसे घर में गाड़ी खड़ी करके स्कूटी से जाना था। जुबैर के साथ उसका पार्टनर सादिक भी था। जैसे ही जुबैर स्कार्पियों खड़ी करके उतरा तभी एक बदमाश में मुंह में कपड़ा बांध कर आया और उसने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी।

जुबैर को जैसे ही गोली लगी वो भागा तभी शूटर ने दो गोली और मार दी। जुबैर फिर संतोष अस्पताल की तरफ भागा लेकिन दो शूटर के द्वारा मारी गई दो गोली उसके सिर में जाकर धंस गई और वो वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर पैदल थोड़ी दूर गया और बाद में बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

दिनदहाड़े पार्षद की गोलियों से भूनकर हत्या होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। पार्षद जुबैर देहरादून में एक कॉलोनी काट रहा था। इससे पहले उसने बिजली बंबा बाईपास पर एक कॉलोनी काटी थी। इस मामले में हाजी फतेहआब, जब्बार और दिलशाद पर शक की सुई गहराई गई थी।

इस पूरे मामले में पुलिस को एक अहम् पहलू हाथ लग गया था। जुबैर की जिस पिस्टल से हत्या की गई थी, उसी तरह की पिस्टल से एक साल पहले भी जमीन को लेकर हत्या हुई थी। यही जुबैर हत्याकांड के आरोपी हाजी फतेहआब के बेटे सालिम ने भी उसी बोर की पिस्टल से सुसाइड किया था। पुलिस इसकी फोरंसिक रिपोर्ट को लेकर उत्साही थी। निवाड़ी स्थित लैब में इसे जांच के लिये भेजा गया था।

सूत्रों ने बताया कि उस लैब में खेल हो गया और एक ही तरह की पिस्टल से निकली गोलियों का मिलान नहीं हो पाया। वहीं, पुलिस छह महीने से अदालत से आरोपियों के घर की कुर्की के आदेश मांग रही है, लेकिन पुलिस के हाथ आदेश नहीं लग रहे हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जुबैर हत्याकांड को लेकर इंस्पेक्टर मेडिकल से इस संबंध में गहनता से बातचीत की और मुलजिमों को पकड़ने के निर्देश दिये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: मस्जिद को सियासत का मंच बनाना नाक़ाबिले क़बूल है: क़ारी इसहाक़ गोरा

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी...

Bihar News: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर गरमाई सियासत, चुनाव आयोग ने उठाए तीखे सवाल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण...
spot_imgspot_img