नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।हाल ही में रीलीज हुई फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने पहले दिन ही हिंदी में बनी ऐतिहासिक फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके साथ ही रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, ‘छावा’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। तो चलिए जानते है कि फिल्म छावा ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
बॉक्स ऑफिस ‘छावा’ ने मचाया धमाल
‘छावा’ थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह पीरियड ड्रामा रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर चुकी है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दो दिनों में ही 67 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 100 करोड़ रुपये पार हो गया है। दर्शकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ है साथ ही फिल्म अब तक सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘छावा’?
फिल्म छावा को जो दर्शक सिनेमाघरों में देखने को चूक गए हैं उनके लिए खुशखबरी है! बता दें कि ‘छावा’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। यानी, जब यह फिल्म थिएटर्स से हटेगी, तो इसे Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा।
‘छावा’ की ओटीटी रिलीज डेट
बता दें कि फिल्म छावा की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल डेट को अनाउंस नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘छावा’ की डिजिटल रिलीज थिएटर्स से उतरने के 45 से 60 दिन बाद होगी। इसके पहले फिल्मों के ओटीटी रिलीज को देखा जाए तो ‘पुष्पा 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज के 56 दिन बाद नेटफ्लिक्स पर लाया गया था। ‘स्त्री 2’ को 46 दिन बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। इसी पैटर्न को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ‘छावा’ मार्च या अप्रैल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नेटफ्लिक्स पर ‘छावा’ कब स्ट्रीम होगी और क्या यह ओटीटी पर भी वैसा ही धमाल मचाएगी जैसा थिएटर्स में कर रही है!