नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में री रिलीज हुई है। इस बार इस फिल्म ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही इस फिल्म को पहले से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन तब यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। वहीं, दूसरी पारी में इसने इतिहास रच दिया है और सुपरहिट का तमगा हासिल कर चुकी है। फिल्म के सीक्वल का एलान हो ही चुका है। हर्षवर्धन राणे दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे। लेकिन, क्या लीड अदाकारा के रूप में नजर आईं मावरा हुसैन भी दिखाई देंगी? उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
मावरा ने दी प्रतिक्रिया
‘सनम तेरी कसम’ में करीब सवा दो सौ लड़कियों को रिजेक्ट किया गया, उसके बाद उनका सलेक्शन हुआ। दर्शक दूसरे पार्ट में भी उन्हें देखना चाहते हैं। ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी की संभावनाओं पर हाल ही में मावरा ने प्रतिक्रिया दी है। सरू की भूमिका अदा करने वाली मावरा ने कहा, ‘अगर सीक्वल का हिस्सा बनना मेरे लिए संभव हुआ, तो मैं जरूर बनना चाहूंगी, लेकिन अगर यह संभव नहीं हुआ, तो भी मुझे बुरा नहीं लगेगा’। मावरा ने ‘कनेक्ट सिने’ के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही।
मावरा ने अपनी इच्छा की जाहिर
मावरा हुसैन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की, लेकिन साथ ही कहा कि अगर कोई और यह भूमिका निभाता है तो भी उन्हें खुशी होगी। री-रिलीज में फिल्म के शानदार प्रदर्शन को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि उनके निर्माता वास्तव में इस प्यार के हकदार हैं। री-रिलीज में फिल्म को मूल रिलीज की तुलना में दोगुना प्यार मिला है। फिल्म के सितारे और निर्माता-निर्देशक इससे बेहद खुश हैं।
निर्माता दीपक मुकुट की तारीफ करते हुए कहा
मावरा हुसैन ने फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट की तारीफ करते हुए कहा कि किसी और से ज्यादा वे इस सफलता के हकदार हैं। अभिनेत्री ने निर्माता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि फिल्म का सीक्वल और भी धमाकेदार होगा। 2016 में आई फिल्म का नार्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया। 07 फरवरी को दोबारा रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है।
सीक्वल के अधिकार पर क्या बोले दीपक मुकुट
निर्माता दीपक मुकुट ने सीक्वल और इसके सीक्वल से जुड़ी हालिया रिपोर्टों के बारे में बात की और कहा, ‘सनम तेरी कसम का आईपी मेरा है, क्योंकि मैं इसका निर्माता हूं, इसलिए सीक्वल या प्रीक्वल या रीमेक बनाने के अधिकार मेरे पास हैं। वास्तव में मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन राणे के साथ सीक्वल की घोषणा की थी। जहां तक निर्देशकों (राधिका राव और विनय सप्रू) की बात है तो मैंने उनसे कोई चर्चा नहीं की है। उन्होंने मुझसे इस बारे में मुलाकात या बात नहीं की है। मैंने किसी निर्देशक को अंतिम रूप नहीं दिया है।’