नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। Pixel 9a को लेकर नई लीक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें Pixel 9a की लॉन्चिंग तारीख और कीमत की जानकारी मिली है। मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 मार्च से Pixel 9a के लिए प्री-बुकिंग शुरू होगी और 26 मार्च से फोन की बिक्री शुरू होगी। ऐसे में Pixel 9a, Pixel 7a और 8a से पहले लॉन्च होगा। बता दें कि इन दोनों फोन को मई में लॉन्च किया गया था।
जानें क्या है खास?
मिली जानकारी के अनुसार, Pixel 9a की शुरुआती कीमत $499 यानि (करीब 43,200 रुपये) होगी। इस कीमत में 128GB स्टोरेज वाला फोन मिलेगा। वहीं 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत $599 (करीब 51,900) होगी। Pixel 9a के साथ डिजाइन को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। नए फोन में पहले के मुकाबले 5,100mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी और 6.28 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स होगी।
डिस्प्ले के साथ HDR का सपोर्ट मिलेगा। Pixel 9a को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि नए फोन में Tensor G4 चिपसेट मिलेगा जो कि गूगल का खुद का चिप है। फोन में 8GB LPDDR5X रैम मिलेगी और 128GB और 256GB स्टोरेज वेरियंट मिलेंगे। फोन को Android 15 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।