नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। OpenAI ने WhatsApp पर उपलब्ध ChatGPT में एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अब यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट चैट ही नहीं, बल्कि इमेज जनरेशन की सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे। यह फीचर चैटबॉट को और अधिक इंटरएक्टिव और क्रिएटिव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बता दें कि दिसंबर 2024 में ChatGPT को एक कस्टम फोन नंबर के ज़रिए WhatsApp प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था। उस समय इसमें टेक्स्ट और वॉयस इनपुट जैसी सुविधाएं ही उपलब्ध थीं। लेकिन अब, चार महीने बाद, इसमें इमेज जेनरेशन का दमदार फीचर भी शामिल हो गया है।
OpenAI ने की इस फीचर की घोषणा
OpenAI ने इस फीचर की घोषणा X (पहले Twitter) पर की। अब यूजर्स WhatsApp के जरिए ChatGPT से इमेज बनाने के लिए कह सकते हैं, हालांकि कंपनी ने तकनीकी विवरण नहीं दिया है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि यह सुविधा GPT-4o मॉडल पर आधारित है। यही वही मॉडल है जो वेबसाइट, डेस्कटॉप और मोबाइल एप्स में इमेज जेनरेट करता है।
हमारे परीक्षण में यह सामने आया कि ChatGPT इमेज जेनरेट करने में करीब दो मिनट का समय लेता है और क्वॉलिटी वैसी ही है जैसी वेबसाइट और एप पर मिलती है। अगर किसी यूजर ने अपना OpenAI अकाउंट WhatsApp से लिंक नहीं किया है, तो उसे हर 24 घंटे में केवल एक इमेज जेनरेट करने की अनुमति होगी।
अन्य फीचर्स भी अब उपलब्ध
ChatGPT न सिर्फ इमेज बना सकता है, बल्कि यह टेक्स्ट-आधारित सवालों के जवाब भी देता है, कंटेंट तैयार करता है, इमेज का विश्लेषण कर सकता है और वॉयस नोट्स (टेक्स्ट रिप्लाई के रूप में) का उत्तर भी दे सकता है। हालांकि, यह अभी भी वेब ब्राउजिंग नहीं कर सकता, यानी हालिया या लाइव इवेंट्स पर जानकारी नहीं दे सकता।
ऐसे करें इस्तेमाल
यूजर्स ChatGPT को WhatsApp पर एक्सेस करने के लिए +1-800-242-8478 (1-800-ChatGPT) नंबर को सेव कर सकते हैं। फिर WhatsApp खोलकर कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें और ChatGPT दिखने लगेगा।