जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की भारी जीत के बाद कहा है कि, मैं मनोनीत मुख्यमंत्री के संपर्क में हूं, उन्होंने और कांग्रेस अध्यक्ष ने भी मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था।
#WATCH | Darbhanga, Bihar: "They (Congress) had a massive win (in Karnataka). I am in contact with the CM designate, he and Congress President also invited me to the swearing-in ceremony, so I told them that I will come…if opposition parties come together that will be in the… pic.twitter.com/ucN9II6i5b
— ANI (@ANI) May 19, 2023