जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य इसे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें अपने साइन और मुहर के साथ ही छात्रों को देना होगा। एडमिट कार्ड में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।
परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी तक होंगी
बता दें कि बिहार में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी तक होंगी। 10वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होंगी और 21 जनवरी को समाप्त होंगी। यह प्रवेश पत्र प्रायोगिक परीक्षाओं, सैद्धांतिक परीक्षाओं के लिए मान्य होंगे।
बीएसईबी ने निर्देश दिया है कि
इन्हें छात्र लेकर जा सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। बीएसईबी ने निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में एडमिट कार्ड में संशोधन नहीं किया जा सकता है। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
ऐसे करें डाउनलोड
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और सेकेंडरी .biharboardonline.com पर जाएं।
- कक्षा 10वीं के एडमिट कार्ड पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
- स्कूल कोड, पंजीकरण संख्या और छात्रों की जन्मतिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें।