जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जनपद के कण्व ऋषि आश्रम मालदेवता निवासनी नागा साध्वी गंगा नंद सरस्वती ने बिजनौर कलेक्ट्रेट में खूब नंगी तलवार घुमाई। गंगा नंद सरस्वती ने डीएम पर आरोप लगाते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान एसडीएम की गाडी के आगे तलवार लेकर खड़ी हो गई। डीएम कार्यालय के गेट पर नंगी तलवार लेकर आर पार की लड़ाई के लिए ललकारती रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें