जनवाणी संवाददाता
दाहा: दोघट थाना क्षेत्र के बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव के पास बाइक सवार युवक व सामने से आ रही ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके परिजनों को सूचना दी।
ई-रिक्शा की सवारियों को चोट आईं। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। यह दुघर्टना रविवार को हुई। इरफान पुत्र इसरार निवासी पलड़ा अपने गांव से पत्नी को नजमा को लेकर बुढ़ाना की ओर लेकर जा रहा था। भड़ल गांव के गन्ना क्रय केन्द्र के पास सामने से ई-रिक्शा आ गई। दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इसरार अपनी पत्नी समेत सड़क पर गिर गया। वहीं ई-रिक्शा में सवार सभी लोग ई-रिक्शा पलटने से वह भी घायल हो गए। राहगीरों ने सभी को सड़क से उठाया। इसरार की मौके पर ही मौत हो गई थी। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इसरार के शव को कब्जे में किया। पलड़ी गांव से उसके परिजन व काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे। मृतक के परिजनों ने किसी कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने उनसे तहरीर ली।