- शराब के नशे में बाइक खंभे से टकराने पर हुआ हादसा
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: मेरठ-बडौत रोड पर बुधवार की देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि शराब के नशे में बाइक सवार खंभे से टकरा गए जिससे हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक और रोहटा थाना क्षेत्र के गांव भोला निवासी सचिन व मनोज कुमार बाइक पर सवार होकर देर रात वापस गांव को लौट रहे थे । बताया गया कि मेरठ- बड़ौत रोड पर खिवाई गांव के पास पहुंचे तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े भी बिजली के खंभे से जा टकराई।
जिससे टक्कर लगने के बाद दोनों हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें सचिन की मौके पर मौत हो गई। जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों देखते ही एक को मृत घोषित कर दिया । हादसे को लेकर सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया।