- युवक की मौत से परिजनों में कोहराम
जनवाणी संवाददाता |
परीक्षितगढ़: नगर के गंधार दरवाजा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से चिकित्सकों ने मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। नगर के मोहल्ला गंधार दरवाजा निवासी रमानंद (40) पुत्र जगत सिंह बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। इस दौरान गांव अल्लीपुर निवासी अंकित (19) पुत्र देवराज नगर के होली वाला मोहल्ला में बहन हेमा के यहां भांजी को देखकर बाइक द्वारा ड्यूटी से मेरठ जा रहा था।
इस दौरान जैसे ही वह नगर के गंधार दरवाजा के समीप सड़क मार्ग पर पहुंचा तो दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां रमानंद की हालत चिंताजनक होने पर परिजन उसे मेरठ अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसको घोषित कर दिया तथा दूसरा घायल अंकित को उपचार के लिए पुलिस ने सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रमानंद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया
तथा सैकड़ों की संख्या में नगर के लोग उसके आवास पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रमानंद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक हादसे की तहरीर नहीं दी गई। रमानंद शादीशुदा था। उसके एक पुत्र 13 वर्षीय सिंघम व 15 वर्षीय पुत्री प्रिंसी है। रमानंद की मौत से पत्नी रेशा, मां सुमरती, पिता जगत कुमार के अलाव अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंका
खतौली/मेरठ: खतौली पुलिस को शेखपुरा गांव के जंगल मे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने मृतक युवक की पहचान दौराला निवासी के रूप में की गई है। खतौली के सफेदा मार्ग शेखपुरा गांव के जंगल में एक युवक का गोली लगा शव मिलने की सूचना खतौली पुलिस मिली, जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल के बाद मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी जांच करते हुए ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया मगर शव की पहचान नहीं हो पाई।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के शव की जांच में पुलिस ने उसकी जेब से एक जिंदा कारतूस और नकदी बरामद हुई है। वहीं घंटों बाद युवक के शव मिलने की सूचना के बाद दौराला निवासी एक महिला पति और अन्य रिश्तेदारों के साथ खतौली कोतवाली पर पहुंची। जहां उसने मृतक युवक का फोटो देख उसकी पहचान अपने 25 वर्षीय पुत्र सागर अहलावत पुत्र मनोज अहलावत निवासी दौराला के रूप में की। मृतक युवक की मां कविता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा काफी समय से खतौली के शेखपुरा गांव में एक मकान में किराए पर रहता था। महिला ने बताया कि गुरुवार की रात उसकी फोन पर पुत्र सागर से बात हुई थी, उसने बताया था कि वह जेल में मिले दोस्त से मिलने जा रहा है।
शुक्रवार सुबह उसे उसके पुत्र की मौत की सूचना मिली। मृतक की मां ने अज्ञात लोगों पर उसके पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर, खतौली सीओ रामशीष यादव और दौराला सीओ ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सागर की मां, पिता समेत अन्य रिश्तेदारों से गुप्त वार्ता कर घटना के बारे में जानकारी ली। सीओ रामाशीष यादव ने बताया की युवक के मामले की जांच की जा रही। युवक पर मेरठ समेत अलग-अलग थानों में आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस युवक का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जायेगा।