Sunday, January 12, 2025
- Advertisement -

मुठभेड़ में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

  • नशे का शौक पूरा करने के लिए देते थे घटना को अंजाम
  • तमंचा, कारतूस व चोरी की गई छह बाइक बरामद

जनवाणी संवाददाता |

बुढ़ाना: पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चनधेडी रोड पर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपितों के कब्जे से तमंचा व कारतूस तथा चोरी की गई छह बाइक बरामद की गई।

पुलिस को शनिवार को एक बाइक चोरी होने की सूचना मिलीैथी। रविवार की सुबह लगभग साढ़े नो बजे चनधेडी रोड पर चौकिंग के दौरान मुठभेड़ में बाइक चोरी करने के दो आरोपियों को दबोचा लिया। प्रेस वार्ता में सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल अपनी टीम के साथ कस्बे के चनधेडी रोड पर चैकिंग कर रहे थे।

उन्होंने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया तो युवक पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने बाइक सवार युवकों का पीछा कर दो युवकों को धर दबोचा जबकी एक यूवक मौके से फरार हो गया। पकडे गये युवकों के कब्जे से तमंचा व कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद की गई।

27 3
बदमाशों से बरामद की गई बाइकें।

उनकी निशांदेही पर चोरी की गई छह बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ के बाद सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी आशीष पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी गांव भडल थाना दोघट जिला बागपत व दूसरा अपराधी शावेज पुत्र याकूब निवासी मौहल्ला करबला रोड कस्बा बुढ़ाना का रहने वाला है।

जिनका एक साथी विपिन पुत्र सुभाष निवासी गांव भडल थाना दोघट जिला बागपत जंगल में खेतो का फायदा उठाकर फरार हो गया है। ये सभी अपनी नशे की लत का शौक पूरा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते थे। दोनों आरोपितों के खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज है।

पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया। पुलिस तीसरे फरार बाइक चोर की तलाश में जुटी है। गैंग के अन्य सदस्यों की धर पकड़ को दो टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, उपनिरीक्षक देवा सिंह, उपनिरीक्षक धीरज सिंह, कास्टेबल कुलवंत सिंह, गजेन्द्र सिंह, सोबीर सिंह, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

HMPV: अब असम में भी पाया गया है एचएमपीवी पॉजिटिव,10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

करिश्मा तन्ना की ‘बेबी जॉन’ ने किया निराश

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर...

अनुपमा की नई ‘राही’ होंगी अद्रिजा रॉय

टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का...
spot_imgspot_img