- हादसे में दो युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
दौराला: एनएच-58 पर मंगलवार की देर रात सकौती नंगली गेट के सामने दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।
ग्रामीणों के अनुसार सकौती निवासी रामबीर के बेटे पिंकी का साला हापुड़ के गांव असोड़ा निवासी सौरभ बीमार बहनोई पिंकू को देखने आया हुआ था। बताया गया है कि मंगलवार देर रात सौरभ रिश्तेदार सकौती निवासी रवि के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से बाहर गया था।
वापस सकौती लौटने के दौरान हाइवे पर नंगली गेट के सामने सड़क पार करते हुए उनकी बाइक मेरठ से खतौली की ओर जा रहे बाइक सवार खतौली निवासी राजू और आदिल की बाइक से टकरा गई। हादसे में सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल रवि, राजू और आदिल को सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल एंबुलेंस कर्मचारियों की मदद से मोदीपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां अस्पताल में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल रवि ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण हाइवे पर पहुंच गए और जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनको समझाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और मृतक के परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सांत्वना देते ग्रामीणों की आंखें भी गम में डूबे रिश्तेदारों को देखकर नम हो गई।
ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, मौत
मेरठ: दिल्ली वाली लाइन पर सुबह साढ़े सात बजे एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय मनोज कुमार मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक्सप्रेस-वे पर हादसे में तीन घायल
परतापुर: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बीती रात नींद के झोंके के कारण दो हादसों में तीन लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहली घटना सोलाना के पास हुई, जहां नींद के कारण एक कार डिवाइडर से टकरा गई। बैलून खुलने के कारण उसमें सवार सीलमपुर निवासी मनोज शर्मा और संदीप सागर को मामूली चोट आई, वह हरिद्वार जा रहे थे। इसके बाद मसूरी के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सवार कल्लू निवासी कंकरखेड़ा घायल हो गया।