जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: थाना क्षेत्र में स्थित नहटौर -बिजनौर मार्ग पर बिलाई मिल के सामने बाईक व मारुति बैन की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में वैन चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया।
बुधवार को बिलाई निवासी मौलाना रिजवान (40) बिजनौर से अपने ग्राम बिलाई आ रहा था। बिलाई मिल के सामने नहटौर से आ रही वैन से टक्कर हो गई।
आमने सामने की टक्कर में रिजवान बुरी तरह घायल हो गाया। सूचना पर पहुची पुलिस घायल रिजवान को उपचार के लिये बिजनौर भिजवाया लेकिन रिजवान की रास्ते में ही मौत हो गई।
वैन चालक भी मामूली घायल हो गया। पुलिस वैन सहित चालक को थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा अभी तहरीर नही दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।