- मेरठ जोन में चल रहे हैं एक लाख से अधिक के 81 उपभोक्ता
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ जोन में आने वाले मेरठ और बागपत जनपद के एक लाख 63 हजार 490 उपभोक्ता ऊर्जा निगम के बकायेदार हैं, जिन पर छह अरब 87 करोड़ 93 लाख रुपये से अधिक के बिल बकाया हैं। जबकि मेरठ जोन में एक लाख या अधिक के बड़े बकायेदारों की संख्या 81 है।
जोन आॅफिस से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ शहरी क्षेत्र के 15 हजार 363 उपभोक्ताओं पर 64 करोड़ एक लाख और देहात क्षेत्र में 32 हजार 525 उपभोक्ताओं पर 93 करोड़ 20 लाख रुपये के बिल बाकी हैं। इसके अलावा मवाना और मेरठ द्वितीय के 46 हजार 373 उपभोक्ताओं की ओर एक अरब 48 करोड़ 62 लाख से अधिक के बिल बकाया हैं। वहीं बागपत जनपद में 69 हजार 229 उपभोक्ताओं पर तीन अरब 82 करोड़ आठ लाख से अधिक बिजली विभाग की देनदारी है।
जोन कार्यालय से बताया गया कि मेरठ जोन के मेरठ और बागपत जनपद क्षेत्र में 10 किलोवाट और अधिक के 81 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर एक लाख और अधिक के बिल बकाया हैं। इनमें शहरी क्षेत्र डिवीजन प्रथम में तीन, द्वितीय में 19, तृतीय में चार, चतुर्थ में आठ ओर पंचम में सात यानि 41 उपभोक्ता शामिल हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र डिवीजन प्रथम में 15, द्वितीय में तीन, तृतीय में दो, चतुर्थ में चार, बड़ौत के दोनों डिवीजन में 12 और बागपत के दोनों डिवीजन में चार उपभोक्ता बड़े बकायेदारों की सूची में शामिल हैं।
बिजली की खरीद और आपूर्ति की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। पहले जहां सालो-साल बिजली खरीदने के बाद उत्पादकों को भुगतान किया जाता था, अब विभाग को प्रतिदिन बिजली खरीदते हुए उसका भुगतान करना होता है। इसी कारण बकायेदारों से वसूली के लिए नीतियों में भी परिवर्तन किया गया है। अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि अपने कार्यालय में भले ही कम रहें,
लेकिन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बकायेदारों से बिजली के बिल जमा कराने के अभियान और प्रयास में कोई कमी न आने दें। विभाग जहां बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए अभियान चला रहा है, वहीं 10 हजार से अधिक के बकायेदारों से भी बिल वसूली के प्रयास निरंतर जारी हैं। -अनुराग अग्रवाल, मुख्य अभियंता ऊर्जा निगम, मेरठ-बागपत जोन