Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliमोहित बेनीवाल को एमएलसी प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने युवा कार्ड खेला

मोहित बेनीवाल को एमएलसी प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने युवा कार्ड खेला

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा चेहरे मोहित बेनीवाल को एमएलसी प्रत्याशी बनाकर युवा कार्ड खेला है।

युवा भाजपा नेता मोहित बेनीवाल शामली जनपद के गांव खेड़ा गदाई के मूलनिवासी हैं। भाजपा हाईकमान ने मोहित बेनीवाल को अगस्त 2020 में क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र बनाया था। इससे पूर्व क्षेत्रीय महासचिव रहे रहते हुए उनके समय में जहां 2019 के लोकसभा चुनाव हुए, वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष रहते हुए विधानसभा, विधान परिषद, जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख समेत कई महत्वपूर्ण चुनाव हुए।

इन चुनाव में भाजपा ने पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद हाईकमान ने मोहित बेनीवाल को 2023 में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया।

बता दें, मोहित बेनीवाल किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैलियां के संयोजक रहे हैं। ये रैलियां सफल रही और नए आयाम स्थापित किए थे।

पिछले दिनों भाजपा की लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी सूची जारी होने के दौरान प्रयास लगाए जा रहे थे कि मोहित बेनीवाल को कैराना या बिजनौर लोकसभा सीट से भाजपा चुनाव मैदान में उतर सकती है लेकिन जिस तरीके से शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उत्तर प्रदेश से विधान परिषद सदस्य के 7 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की और उनमें मोहित बेनीवाल का नाम शामिल है, उससे उन्हें लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के कयासों पर विराम लग गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments