- थानाभवन में पुनर्मतदान की मांग पहले ही खारिज
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने थानाभवन विधानसभा के बाद कैराना विधानसभा के कुछ बूथों पर दोबारा मतदान की मांग को खारिज कर दिया है।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि भाजपा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र तोमर द्वारा विधानसभा कैराना एवं विधानसभा थानाभवन क्षेत्र में फर्जी वोटिंग के चलते चल कुछ बूथों पर रिपोल की मांग की गई।
जिसमें उनके द्वारा एक एप्लीकेशन दी गई, जो व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुई है। इसके संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनको बताया गया है कि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक द्वारा भी पूरी मतदान प्रक्रिया को सही पाया गया। इस प्रार्थना पत्र पर कुछ कार्यवाही नहीं हो सकती है।
बता दें, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कैराना विधानसभा के बूथ संख्या 279, 280, 281, 284, 289, 322, 323 पर फर्जी मतदान के आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान की मांग की थी।