जनवाणी संवाददाता |
बागपत: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया है। धरना स्थल पर उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अरविंद त्रिपाठी के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे। अधिकारियों से किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वाशन दिया। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। ज्ञापन में चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान, अघोषित बिजली कटौती, बिजली बिल, आवारा पशु, स्मार्ट मीटर तथा शीघ्र ही गाना मूल्य घोषित किए जाने की मांग की है। इस अवसर काफी किसान मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1